जयपुर,,शास्त्री नगर और डीएसटी ने गुरुवार दोपहर एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5.50 ग्राम स्मैक और बिक्री के 950 रुपए जब्त किए हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है डीसीपी (नॉर्थ) परिस देशमुख ने बताया कि स्मैक तस्करी में आरोपी अजय सिंह (27) पुत्र भंवर सिंह निवासी इंद्रा वर्मा कॉलोनी शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया है। डीएसटी के कांस्टेबल ओमवीर को सूचना मिली कि शास्त्री नगर इलाके में पटेल नगर मोड़ पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी के लिए एक युवक घूम रहा है सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ लिया तलाशी में उसके पास स्मैक मिली पुलिस ने आरोपी अजय सिंह के कब्जे से 5.50 ग्राम स्मैक और स्मैक बिक्री के 9 हजार 50 रुपए जब्त किए। पुलिस आरोपी से स्मैक खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है