थाना गलतागेट जयपुर-उत्तर की ड्रग्स माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी के पास 8 ग्राम स्मैक एवं बिक्री 27150 रुपये भी बरामत किये गये

सरिता सोनी क्राइम (रिपोर्टर

जयपुर,, 30 मार्च। पुलिस उपायुक्त जयपुर-उत्तर परिस देशमुख आईपीएस ने बताया कि आनन्द श्रीवास्तव,पुलिस आयुक्त महोदय जयपुर, द्वारा चलाये गये अभियान “ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत जयपुर-उत्तर में समस्त थानाधिकारियो को अपने-अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों का बेचान करने वालो पर सत्त निगरानी रखते हुये प्रभावी
कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर सुमन चौधरी अति0 पुलिस उपायुक्त (प्रथम) जयपुर-उत्तर, सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज सुनिल प्रसाद शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट जयपुर-उत्तर के सुपरविजन में जिला विशेष टीम से कानाराम कॉनि0 11390 को सूचना मिली कि करीम कॉलोनी कब्रिस्तान ईदगाह, में एक शक्स स्मैक बेच रहा है आदि इत्तला पर एक टीम जिसमें मोहनलाल हैंडकॉनि0 531, सुरेन्द्रपालसिंह हैडकानि0 1138, चन्द्रपाल हैडकॉनि0 72, अजीत सिंह हैडकानि0 993,ओमवीर सिंह कॉनि० 9851, कैलाशचन्द कॉनि० 8296 एवं थाना गलतागेट से थानाधिकारी मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक, कानाराम कॉनि0 9033. प्रदीप कॉनि 11108, राजेश कॉनि) 8728, मय सरकारी गाडी चालक लखन कॉनि0 5467 एवं नन्छूराम कॉनि0 9260 साईबर सैल जयपुर-उत्तर का गठन किया गया गठित टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो की बिक्री करने वालो पर सतत निगरानी रखी गई तथा थाना हाजा ईलाके में मादक पदार्थ बेचान करने वाले पर निगरानी रखते हुये सूचना संकलित कर अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने वाला एक शक्स मेहराज पुत्र अब्दूल सरदार जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी मकान नबर 42 करीम कॉलोनी, दिल्ली बाईपास रोड ईदगाह पुलिस थाना गलतागेट जयपुर के कब्जे से 8 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिस पर प्रकरण संख्या 103/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना गलतागेट पर दर्ज किया जाकर आरोपी सेअनुसंधान किया जा रहा है गिरफ्तार शुदा आरोपी मेहराज से स्मैक खरीदने के प्राप्ती स्त्रोत के संबंध में अग्रिम अनुसंधान जारी है

About Mohammad naim

Check Also

हत्या के मामले में फरार चल रहा दो हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

        जयपुर,,करधनी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे …

Live Updates COVID-19 CASES