पुलिस थाना गलतागेट की ताबडतोड कार्यवाही 9 जुआरी गिरफ्तार कुल जुआ राशि 24420/- रूपये किये जप्त

सरिता सोनी क्राइम( रिपोर्टर )

जयपुर,, पुलिस उपायुक्त उत्तर देशमुख परिस आई.पी. एस. ने बताया कि समस्त थानाधिकारियो को जिला जयपुर उत्तर में स्पेशल एंव लोकल एक्ट में अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर श्रीमती सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट के नेतृत्व, रामलाल सहायक उपनिरीक्षक ,मोहनलाल सहायक उप निरीक्षक, कानि. माली राम न.6161, कानि सुरेश न.9028, कानि. धर्मसिह न. 12214 कानि.दिलिप नं.12659 कानि. मनीष 12094, कानि राजेश न. 8728, कानि प्रदीप न. 11108 कानि. रोशन कुमार 9137 कानि.राजीव नं. 11403, की पृथक-पृथक टीम गठित की गई प्रथम टीम द्वारा मुल्जिमान इरशाद खान पुत्र कय्युम खान जाति मुसलमान उम्र 31साल निवासी ग्राम बडामोहल्ला थाना लालसोठ जिला दौसा हाल किरायेदार म.न.422 मुन्ना भाई का मकान ब्राहम्मणो का चौक मोहल्ला गोरियान थाना गलतागेट जयपुर 2.मोहम्मद ऐजाज पुत्र मोहम्मद रियाज जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी म.न.135 मोहल्ला पचरंग पट्टी बास बदनपुरा गलतागेट जयपुर को ताश पती पर जुआ खेलता हुआ पाया जाने पर जुआ रकम 5400 रूपये नकद व 52 पते ताश जप्त कर मुल्जिमान के विरुद्ध मुकदमा न. 100/2022 धारा 13 आरपीजीओ मे कायम किया गया दुसरी टीम द्वारा मुल्जिमान रजी मोहम्मद पुत्र बलुद्दीन उम्र 41 साल जाती मुसलमान निवासी मोहल्ला मोहन गेदा नाला नेशनल टाकीज काशगंज थाना कोतवाली काशगंज जिला काशगजं यू.पी. मो.कदीर पुत्र सईद उम्र 45 साल जाती मुसलमान निवासी म.न. 3575 लालागंज थाना गोविन्दनगर जिला महुआ यू.पी. को ताश पती पर जुआ खेलता हुआ पाया जाने पर जुआ रकम 6300 रूपये नकद व 52 पते ताश जप्त
कर मुल्जिमान के विरुद्ध मुकदमा न. 101/2022 धारा 13 आरपीजीओ मे कायम किया गया तीसरी टीम द्वारा मुल्जिमान .मुस्ताक पुत्र कमरूदीन जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी म.न.3252 छप्परबन्दो का रास्ता घाटगेट थाना रामगंज जयपुर 2. फराज मोहम्मद पुत्र फैज मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी कैला कालोनी स्टेशन रोड थाना कोतवाली जिला धोलपुर हाल पप्पूकामकान नजीर कालोनी इदगाह के पिछे गलतागेट जयपुर 3. अहमद बैग पुत्र वली मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी म.न.65 मोहल्ला पचरंग पट्टी बास बदनपुरा थाना गलतागेट जयपुर.आबिद मोहम्मद पुत्र असगर जाति मुसलमान उम्र 33 साल निवासी म.न.34 दरबार कालोनी दिल्ली बाईपास रोड थाना गलतागेट जयपुर .मोहम्मद जाहिद पुत्र जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी म.न.6 दरबार कालोनी दिल्ली बाईपास रोड
थाना गलतागेट जयपुर को ताश पती पर जुआ खेलता हुआ पाया जाने पर जुआ रकम .12720 रूपये नकद व 52 पते ताश जप्त कर मुल्जिमान के विरुद्ध मुकदमा न. 102/2022 धारा 13 आरपीजीओ मे कायम किया

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ देहशोषण किया

          जयपुर,,भट्टाबस्ती थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के युवती से रेप करने …

Live Updates COVID-19 CASES