मोबाईल चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार अरोपीयो से अन्य 10 मोबाईल और बारमद किये

अभुियक्तो द्वारा चुराया गया मोबाईल बरामद नशे का शौक पूरा करने के लिय चोरी की वारदात को देते है अंजाम

सरिता सोनी (क्राइम रिपोर्टर)

जयपुर पुलिस उपायुक्त उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर मे बढती चोरी व लूट व मोबाईल छिनने की वारदातो को मध्य नजर रखते हुये, धर्मेन्द्र सागर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वितीय एवं महेन्द्र कुमार गुप्ता सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर जयपुर उत्तर के निर्देशानुसार थाना भट्टाबस्ती पर थानाधिकारी हुकम सिंह पु.नि. के नेतृत्व में थाना हाजा पर परिबादी सयुम अंसारी s/o शमशाद जाति अंसारी मुसल, उम्र 22 साल R/० मीरा मौहल्ला बैका बाजार यादव यादरक ग्रामीण थाना पालेसर जिला पालेसर उडीसा हाल किरायेदार बिलाल मस्जिद के पास भट्टाबस्ती थाना भट्टाबस्ती जयपुर ने दर्ज करवाया कि बिलाल मस्जिद के पास भट्टाबस्ती जयपुर मे किराये पर रहता हुँ वही नगीनो का काम करता हु पर मै अपने चचरे भाई से मिलने के लिए स्वर्ण जयन्ती पार्क गया था जहा मेरे भाई से मेरी मुलाकात होने से पहले ही दो लडके आये जिन्होने मुझसे मार पिट की और मेरा मोबाईल nazzo 501 कम्पनी का जिसके IMEIN,. 863711051926994,863711051926986 मे एवं साथ ही मेरे पर्स को जबरन जेब से निकालकर उसमे से 2000/ रुपये निकालकर पर्स को बही फैक कर भाग गये अतः श्रीमान से निवेदन है कि प्रार्थी को 2000/रुपये एवं मोबाईल फोन दिलवाने उक्त दोनो बदमाशान पर कानूनी कार्यवाही कर आदि रिपोर्ट पर प्रकरण 123/2022 धारा 379 भा.द.स. दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया उक्त घटना पर सुस्सन लाल हैड कानि, 155 को मय कानि, वेदप्रकाश नं. 11648 कानि,जगमाल नं.11756 की टीम का गठन किया गया। गठीत टीम द्वारा आसुचना संकलन, मुखबीर खास मामुर कर आरोपी 1 मोनू सिंह उर्फ मोनु पुत्र अजय सिंह जाति सिख पंजाबी उम्र 21 वर्ष निवासी म.नं. 365 बापु कच्ची बस्ती जेडीए ऑफिस के पास थाना विधाधर नगर जयपुर 2 महेन्द्र उर्फ चक्का पुत्र ईश्वर लाल जाति बागरी गुजराती उम्र 20 साल निवासी म.नं. 332 बापू कच्ची बस्ती जेडीए ऑफिस के पास थाना विधाधर नगर जयपुर 3 राकेश कुमार उर्फ कल्लू पुत्र विसम्बर जाति फुलमाली गुजराती उम्र 43 वर्ष निवासी सर्वे नं. 1449, 1451 शहीद इन्द्रा ज्योति नगर कच्ची बस्ती भट्टाबस्ती जयपुर हाल किरायेदार म.नं. 60 चन्दा देवी का मकान गुर्जर बस्ती विधाधर नगर जयपुर को तलाश कर मुकदमा हाजा मे तफ्तीश की जाकर गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण मे चोरी किया गया मोबाईल बरामद कर आरोपी से प्रकरण मे अनुसधान जारी है

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ देहशोषण किया

          जयपुर,,भट्टाबस्ती थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के युवती से रेप करने …

Live Updates COVID-19 CASES