सरिता सोनी (क्राइम रिपोर्टर )
जयपुर,,पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर जयपुर उत्तर आगामी त्याहारों को मध्यनजर रखते हुए गणगौर, रमजान का महिना, रामनवमी एवं अन्य त्यौहारों तथा अपराध नियंत्रण के संबंध में थाना जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र के नाई की थडी में जनसहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें परिस देशमुख पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर, सुमन चौधरी अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर प्रथम, चन्द्रसिंह रावत सहायक पुलिस आयुक्त, वृत्त आमेर जयपुर, थानाधिकारी जयसिंहपुरा खोर सत्यपाल यादव, ब्रह्मपुरी थानाधिकारी प्रदीपसिंह, आमेर थानाधिकारी शिव नारायण एवं आमेर सर्किल क्षेत्र के सीएलजी सदस्य, हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच के सदस्य, महिला सुरक्षा सखी,
पुलिस मित्र एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिटींग का शुभारम्भ किया सुमन चौधरी अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर द्वारा किया गया एवं परिश देशमुख पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर द्वारा मिंटीग को संबोधित किया गया परिश देशमुख पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर द्वारा मीटींग में सीएलजी सदस्य, हिन्दू-मुस्लिम एकता मंच के सदस्य, महिला सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र एवं गणमान्य व्यक्तियों से आगामी त्यौहारों को मध्यनजर रखते हुए त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सदभावनापूर्वक एवं भाईचारे के मनाने की अपील की गई । मिंटीग में उपस्थित हिन्दूमुस्लिम एकता मंच के सदस्यों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं क्षेत्र में भाईचारे के साथ मनाने का भरोसा दिलाया गया। मीटिंग में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों द्वारा शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पुलिस के साथ समन्वय किये जाने एवं अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग देने का भरोसा दिलाया