
जयपुर के रामगंज इलाके में काफी समय खड़ा रहने पर भी समोसा नहीं मिलने पर एक कस्टमर को गुस्सा हो गया। गुस्साए युवक ने खौलती तेल की कढ़ाई में 20 लीटर पानी की केन डाल दी। उबलता तेल उछलकर वहां मौजूद हलवाई और ग्राहकों के ऊपर जा गिरा। हादसे में आधा दर्जन लोग झुलस गए और आरोपी युवक मौके से भाग निकला एसआई बन्ने सिंह ने बताया कि बालजी की कोठी में समोसा बेचने वाले अतीकुर्रहमान ने शनिवार को मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में दर्ज कराया कि आरोपी तौसीफ अंसारी उसकी दुकान पर समोसा खरीदने आया था। ग्राहकों की काफी भीड़ दुकान पर मौजूद थी, जिसके कारण समोसा देने में देर लग रही थी। आरोपी तौसीफ उसे समोसा देने के लिए बार-बार दबाव बनाने पर उसे पहले समोसा देने से मना कर दिया काफी समय से खड़े रहने के बाद भी समोसा नहीं मिलने पर गुस्साए तौसीफ ने दुकान में रखा 20 लीटर पानी का कैन उठाकर खौलते तेल की कढ़ाई में डाल दिया। कड़ाई में पानी डालते ही उबलता तेल उछलकर उसपर और ग्राहकों के ऊपर जा गिरा। जिसके चलते आधा दर्जन लोग झुलस गए और दुकान में भगदड़ मच गई। राहगीरों ने झुलसे लोगों को नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। पुलिस मामला दर्ज कर फरार आरोपी तौसीफ की तलाश कर रही है।