7 देशी पिस्टल मय 19 जिन्दा कारतुस के जखीरे सहित पिता-पुत्र हुये गिरफ्तार

सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)

जयपुर (आईपीएस), पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) ने बताया
कि जयपुर शहर में अवैध हथियारों की तस्करी होने व फायरिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए आयुध अधिनियम में पूर्व में चालान हो चुके अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी व कार्यवाही हेतु रामसिंह अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के निर्देशन में सम्पूर्ण जयपुर पश्चिम जिले के प्रत्येक थाने को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में देवेन्द्र सिंह सहायक पुलिस आयुक्त बगरू जयपुर, विक्रम सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी बगल ,भोपाल सिंह उनि, रामसिंह सउनि, मदनगोपाल सउनि, यादराम कानि 7648. देशराज कानि 11200, रमेश कुमार कानि 11199, श्रीमती बीना महिला कानि 6315, अशोक कुमार चालक कानि 8704 की टीम गठित की गई टीम के सदस्य यादराम कानि 7848 का सूचना पर बलराम जाट को उसके पूर्व के आचरण के आधार पर बार बार तालाश किया जा रहा था, परन्तु यह मिल नहीं रहा था। इसी दौरान बलराम जाट ने अपने गांव में फायरिंग की घटना भी कारित कर दी। टीम द्वारा 1 गोपाल जाट पुत्र स्व.जगन्नाथ जाट जाति जाट उन 2 साल निवासी गांव रामपुरा उति बगरू थाना बगरू जयपुर पश्चिम, 2 बलरान उर्फ बादल पुत्र गोपाल जाट जाति जाट उन्न 25 साल निवासी गांव रामपुरा ऊति बगरू थाना बगरू जयपुर पश्चिम के मकान पर दबिश दी गई तो दोनो अभियुक्तगणों के कब्जे में जमीन में गाड कर छिपाये हुये 7 देशी पिस्टल, 19 जिन्दा कारतुत मौके पर बरामद किये गये व दोनो अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया इस सम्बन्ध में पुलिस थाना बगल पर दर्ज कर अभियुक्तगणो से अवैध हथियारों के सम्बन्ध मे पुछताछ की जा रही है दोनों रिश्ते में पिता पुत्र है अभियुक्त बलराम जाट से पूर्व में की गई अवैध हथियारों की बरामदगी:- मुणिम से पूर्व में थाना मुहाना में वर्ष 2020 में एक पिस्टल बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में पुलिस थाना मुहाना पर अभियोग संख्या 658/2020 दर्ज किया गया था। वर्ष 2020 में ही थाना बजाज नगर ने बलराम जाट को उसके एक अन्य साथी शाहरुख खान उम्र 23 वर्ष निवासी गांव गुन्दीदड़ा पुलिस थाना नरैना तहसील फुलेरा जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया था बलराम जाट के कब्जे से 4 देशी पिस्टल व 3 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये थे तथा शाहरुख खान के पास से 1 देशी पिस्टल बरामद की गई थी अभियुक्त को अवैध हथियार प्राप्ति स्त्रोतः- अभियुक्त बलराम जाट उर्फ बादल का सन 20:20
ने मनावर जिला धार मध्यप्रदेश निवासी रोनी सरदार से सम्पर्क हुआ था सन 2020 ने अभियुक्त अवैध हथियार खरीद कर लाता रहा है। वगर पुलिस द्वारा कालूराम जाट व उसके पिता से बरामद किये गये 7 पिस्टल व 17 कारतूस भी रोनी सरदार रो खरीद कर लाना अनुसंधान रो उजागर हुआ है बलराम जाट उर्फ बादल रोनी सरदार से 13 हजार रुपये प्रति पिस्टल के रूप में खरीद कर लाता था तथा जयपुर में 25 हजार रुपये प्रति पिस्टल के हिसाब से बेचान करता है। बलराम जाट उत्त अवैध हथियार
बुद ही रोनी सरदार से खरीदकर लाया था तथा अधिक कीमत पर बेचने के लिए इन हथियारों को स्टॉक एकत्रित कर रखा था। बलराम जाट ने पूछताछ पर बताया कि नये खटके हथियार रखना अपना स्टेटस सिम्बल समझते है और छोटे छोटे विवाद हथियार दिवाकर सामने वाले को डराते है तथा वात के ज्यादा बढ़ने पर फायर कर भय कारित कर देते है। पुलिस थाना मुहाना व पुलिस थाना बजाज नगर द्वारा जब्त किये गये 5 पिस्टल की बरामदगी के बाद अब तक कितने हथियार सरचार से लाकर लोगों को बेचे है इस सम्बन्ध में अनुसंधान किया जाकर खरीदवारों को चिन्हित किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। अब तक की पूछताछ से मोटे रुप से करीब 2 वर्जन पिस्टन रोनी सरदार से खरीद कर लाने की बात सामने आयी है। रोनी सरदार को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम मध्यप्रदेश रवाना की गई अभियुक्त बलराम जाट उर्फ बादल द्वारा की गई फायरिंग की अभियुक्त के गांव के रमेश जाट व अभियुक्त बलराम जाट उर्फ बादल के बीच पूर्व में हुई कहासुनी को लेकर राजीनामा के लिए रमेश जाट अभियुक्त के घर पर गया जिस पर अभियुक्त द्वारा रमेश जाट पर पिस्टल से फायर कर दिया। जिस पर परिवादी रमेश नन्द द्वारा थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 12 122 धारा 307 अब तक करीब 2 दर्जन अवैध हथियार पिस्टल मध्य प्रदेश के धार जिले से खरीद कर जयपुर में बेचे गये है 1 पिस्टल 13 हजार रुपये में खरीद कर 25 हजार रुपये में बेचा गया है अभियुक्त बलराम उर्फ बादल पूर्व में भी अवैध हथियारों के मामले में हो चुका गिरफ्तार

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ देहशोषण किया

          जयपुर,,भट्टाबस्ती थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के युवती से रेप करने …

Live Updates COVID-19 CASES