सरिता सोनी ( क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,, पुलिस थाने भट्टा बस्ती की कार्यवाही नशे का शौक पूरा करने के लिय चोरी का वारदात का देता है। अंजाम आरोपी पूर्व मे भी नशे की लत पूरी करने के लिये भी मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को दिया था अंजाम आरोपी मारपीट व अवैध धारदार हथियार की वारदातो मे भी पूर्व मे गिरफतार हो चुका है पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख अनिल ने बताया कि जयपुर शहर में बढ़ती चोरी व लूट की वारदातो को मध्य नजर रखते हुये, धर्मेन्द्र सागर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वितीय एवं महेन्द्र कुमार गुप्ता सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर जयपुर उत्तर के निर्देशानुसार थाना भट्टाबस्ती पर थानाधिकारी हुकम सिंह पु.नि. के नेतृत्व में थाना हाजा पर दिनांक 12-03-2022 को परिवादिया श्रीमती रशीदा बेगम पत्नी इकरामुद्दीन जाति पठान उम्र 55 साल निवासी म.नं. बी 457 संजय नगर भट्टाबस्ती जयपुर ने दर्ज करवाया कि मेरी एक ऑटो टैक्सी RI14 P05329 मेरे घर के सामने खड़ी थी। रोज की भांती, उपरोक्त स्थान खडी थी रात्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी ऑटो टैक्सी की चोरी कर ले गये काफी तलाश की मगर कही पता नहीं चला कृपया मेरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करे। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण 108/2022 धारा 379 भा.द.स. दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया उक्त घटना पर शक्ति राज सिह हैड कानि 782 व सुरेन्द्र कानि 9429 , सलीम कानि 11640 की टीम का गठन किया गया। गठीत टीम द्वारा आसुचना संकलन, मुखबीर खास मामुर कर आरोपी मोहम्मद सलाम उर्फ सलामू पुत्र मोहम्मद रज्जाक जाति मुसलमान उम्र 49 वर्ष
निवासी गांव उटावड जिला नूह मेवात हाल सर्वे नं. बी 267 शहीद इन्द्रा ज्योति नगर कच्ची बस्ती थाना भट्टाबस्ती जयपुर को तलाश कर मुकदमा हाजा मे तफ्तीश की जाकर गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण मे चोरी किया गया ऑटो रिक्शा बरामद कर आरोपी से प्रकरण मे अनुसधान जारी है।