पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उतर आनलाईन ठगी करने वाला शख्स मशैब अब्दुल राशीद शरीफ गिरफ्तार

सरिता सोनी (क्राईम रिपोर्टर)

जयपुर ,,थाना गलतागेट पर परिवादी अनिल कुमार शर्मा पुत्र देवराज शर्मा उन्न 38 साल निवासी गोवर्धनपुरी थाना गलतागेट जयपुर ने मुकदमा इस आशय का दर्ज कराया कि जनवरी 2022 मे मेरी फैसबुक आईडी पर किसी
अक्ति ने कुछ खिलोने, पडिया, बैट्री वाली महंगी साईकिले की फोटो पोस्ट की गई तथा मुझे फोन कर उक्त सामान को सस्ती दरो पर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और दिनांक 14.01.2022 को मेरे फोन पर एक नोटिफिकेशन भेजा जिसको क्लिक करते ही मेरे खाते से 5950 रुपये कट गये। जिस मेरे द्वारा उस व्यक्ति को फोन करने पर मेरे फोन को ब्लॉक कर दिया मेरे साथ आनलाईन धोखाधड़ी की घटना कारित की गई है पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उतर प्रथम जयपुर
श्रीमती सुमन चौधरी आरपीएन के नुपरविजन एवं सुनिल प्रसाद शर्मा सहायक पुलिन आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में मुकेश कुमार सऊनि, रोशन कुमार कानि. न. 9137, राजेश कुमार कानि 8728, प्रदीप कानि 11108, महेश कुमार कानि 6231 , साईबर सैल से धनपत्त सिंह कानि 2585 की टीम का गठन किया जाकर अभियुक्तों की तलाश की गई पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासः- उक्त रिपोर्ट पजीबद्ध होने के पश्चात साईबर क्राईम यूनिट जयपुर उतर से तकनिकी सहायता प्राप्त कर पुलिस उपायुक्त जयपुर उतर कार्यालय में पदस्थापित थी धमेन्द हैट कानि 863, धनपतसिंह कानि 2585 से कॉल डिटेल व लोकेशन प्राप्त कर गठीत टीम मुम्बई ने आरोपी मुशैब अब्दुल राशीद शरीफ को कड़ी मेहनत कर अभियुक्त को
दस्तयाब किया गया। अभियुक्त ने पुरे भारत में कई लोगो से आनलाईन ठगी की वारदात की गई है करीज 4-5 माह पूर्व जरिये फैसबुक घडी का विज्ञापन देकर आनलाईन धोखाधड़ी कर 500 रुपये की ठगी कर हङप
किया गया श्रीमति रेखा महावर निवासी गुलाब बाकी अजमेर को मो.न. 8619080490 को फेसबुक,
व्हाटसअप से वेट्री से चलने वाली कार जिप्नी के नाम पर 6000 रुपये की आनलाईन ठगी की गई निखिल सोनी शिखा फेन्सी स्टोर निवासी सीकर को साथ बच्चों के खेलने की बैट्री से चलने वाली जीप की फोटो पोस्ट कर 6350 रुपये हडप कर गया मुकेश जियानी निवासी कल्छ गुजरात के मोबाईल नम्बर 9428030308 पर जरिये
फेसबुक , व्हाटसअप पर महंगे खिलोने बेट्री वाली कार की फोटो पोस्ट कर 3650 रुपये की ठगी की गई।
किशोर बागवानी निवासी मुम्बई गोरेगांव को मो.न. 8879281689 के साथ जरिये फैसबुक, व्हाटसअप पर मोबाईल टैप का विज्ञापन भेजकर 3950 रुपये की ठगी की गई नोट मुल्जिम से अनुसंधान जारी है जिससे ओर भी कई धोखाधड़ी की वारदात खुलने की संभावना है

About Mohammad naim

Check Also

शादी का झांसा देकर आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने उसके साथ देहशोषण किया

          जयपुर,,भट्टाबस्ती थाने में एक हिस्ट्रीशीटर के युवती से रेप करने …

Live Updates COVID-19 CASES