मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा)
शाहपुरा . कस्बा स्थित महाराजा गार्डन से श्री श्याम मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में सोमवार को श्री श्याम बाबा की निशान पदयात्रा निकाली गई इस दौरान श्याम बाबा का रथ सजाकर भजनों पर नाचते गाते भक्त निशान लिए श्याम बाबा का जयकारा लगाते हुए नगर परिक्रमा कर पुलिस थाने के पीछे श्याम मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के दरबार में निशान चढाकर सुख समृद्धि की कामना की श्याम मंदिर सेवा समिति के कोषाध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने बताया कि निशान पदयात्रा नगर परिक्रमा करते हुए मंदिर पहुंची इस दौरान जगह-जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अजमेरी, सचिव अनिल कुमार, उपाध्यक्ष मालीराम सैनी ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने निशान पदयात्रा में निशान लेकर श्याम बाबा के मंदिर में चढ़ाएं इस दौरान निशान पदयात्रा मंदिर पहुंचने पर सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया इस दौरान मंदिर कमेटी के महासचिव बाबूलाल सैनी, मनोनीत पार्षद रवि कुमार अग्रवाल, जयदयाल पलसानिया, सीताराम सैनी, मूलचंद सैनी, रोहिताश यादव, बनवारी लाल गंगावत, महेश सैनी, संतोष सैनी, छितर पटेल, व्यवस्थापक छाजू लाल सैनी सहित मंदिर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान किया