मोहम्मद हनीफ (संवाददाता)
शाहपुरा -कस्बे के वार्ड नंबर 18 मोहल्ला बाछड़ी में रविवार को लोगों ने तिलक होली खेलकर लोगों को जल बचाने का संदेश दिया शाहपुरा की प्रमुख सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच के कार्यकर्ताओं व वार्ड नंबर 18 के वार्ड वासियों ने तिलक होली खेली और होली के त्यौहार पर तिलक होली मनाने का संकल्प लिया इस दौरान अध्यक्षता कर रहे मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने कार्यकर्ताओं के साथ तिलक होली खेलकर पानी की बूंद बूंद बचाने का आमजन को संदेश दिया मुख्य अतिथि मंच के संरक्षक विजय कुमार पटवारी थे मंच के महामंत्री सद्गरु शाह, कांट सरपंच राम सिंह रोलानिया, मंच के महासचिव ओम प्रकाश सैनी, समाजसेवी घनश्याम सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोहरी लाल चावला, मंच के उपाध्यक्ष नवरतन चावला, भामाशाह रामलाल पलसानिया सहित कई लोग बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे मंच के सहसंरक्षक प्रधानाध्यापक बाबूलाल सैन, मनोनीत पार्षद रवि कुमार अग्रवाल,वार्ड 12 के अध्यक्ष रमेश नायक, वार्ड नंबर 32 के अध्यक्ष सतीश चंद शर्मा, गोवर्धन लाल सैनी, पवन कुमार शर्मा, मुकेश कुमार नैनावत, नगर अध्यक्ष मनिंदर वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे