खाटू श्याम बाबा की निशान पदयात्रा शाहपुरा से रवाना जयकारे लगाते हुए चल रहे थे श्रद्धालु

मोहम्मद हनीफ (संवाददाता शाहपुरा)

शाहपुरा -शहर के वार्ड नंबर 18 स्थित मोहल्ला बाछड़ी गंगा मार्केट से मंगलवार को पदयात्रा खाटू श्याम बाबा के लिए विधि विधान पूजा अर्चना के साथ रवाना हुई सामाजिक संस्था शाहपुरा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा व वार्ड नंबर 18 की पूर्व पार्षद शारदा राजेश मंडोवरा ने बताया कि श्याम बाबा के लिए 51 भक्तों का जत्था वार्ड नंबर 18 से हाथों में निशान लेकर श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए नाचते गाते चल रहे थे इस दौरान पदयात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया गया वार्ड के विक्की सैन, अरुण मंडोवरा, रमेश नायक, राकेश धानका, शांति देवी, प्रेम देवी ने बताया कि गुरुवार को सुबह निशान खाटू श्याम बाबा की चढ़ाई जाएंगे इस दौरान सोमवार को रात भर भजन संध्या का आयोजन किया जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी इस दौरान अर्चना देवी, ममता देवी, सौरव मंडोवरा सहित वार्ड नंबर 18 के लोग मौजूद थे

About Mohammad naim

Check Also

राजस्थान के इस एयरपोर्ट से सउदी अरब के लिए उड़ान भरेंगे हजयात्री, जल्द खुलेगी लॉटरी

          जयपुर,, राजस्थान से हज की यात्रा पर जाने वालों की …

Live Updates COVID-19 CASES