सरिता सोनी (क्राइम रिपोर्टर)
करोली जिला,, थाना बालघाट शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया आई पी एस पुलिस अधीक्षक जिला करौली के निर्देशन में,
कृष्णचन्द्र यादव आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला करौली के सुपरविजन व फूलचन्द
आरपीएस पृत्ताधिकारी महोदय वृत्त टोडाभीम के निकटतम सुपरविजन ने “ऑपरेशन पलरा आउट नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कल थानाधिकारी बालघाट अबजीत कुमार उनि के नेतृत्व मे
सायबर सैल करौली व डीएसटी टीग करौली के सहयोग से अफोग की खेती के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये ग्राम
मोहनपुरा में रामनिवास पुत्र जगन्या जाति मीना के बाजे से अवैध अफीम की खेती से कुल 241 अफीम के हरे
पौधो कुल बजन 4.57 किग्ना को नियमानुसार जप्त किया जाकर वापसी थाना पर मुकदमा नं 61/2022
धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान रामविलाली मीना पुांने थानाधिकारी टोडाभीम
द्वारा किया जा रहा है। जगह का मालिक कार्यवाही की भनक लगते ही घर से फरार हो गया। अनुसंधान य
तलास जारी है। कार्यवाही के दौरान हल्का मटचारी मोहनपुरा व ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत धचान व भू अभिलेख निरीक्षक बृत्त कमालपुरा तहसील टोडाभीम उपस्थित रहे।