सरिता सोनी (क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,,थाना भट्टाबस्ती पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परीस देशमुख अनिल ने बताया कि वर्तमान मे बालश्रम के अधिक मामले सामने आ रहे है इसलिये इन पर अंकुश लगाया जाये। जिरा पर थाना भट्टाबस्ती इलाके मे बालश्रम के बढ़ते अपराधो पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे बाल श्रम प्रतिषेध अभियान के अन्तर्गत धर्मेन्द्र सागर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वितीय एवं महेन्द्र कुमार गुप्ता सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर जयपुर उत्तर के निर्देशानुसार थाना भट्टाबस्ती पर थानाधिकारी हुकम सिंह पु.नि. के नेतृत्व में विनोद कुमार पु.नि प्रभारी
मानव तस्करी विरोधी युनिट जयपुर उत्तर मय जाप्ता दशरथ सिंह एएसआई बी ताहिर खां हैड कानि. नं. 553
उत्तर मय महेश बंजारा सामाजिक कार्यकर्ता बचपन बचाओ आन्दोलन, प्रकाशचंद एएसआई गोपीचंद
कानि.6975 महिला कानि. निशारानी नं. 8268 द्वारा कार्यवाही करते हुये प्रकरण दर्ज कर 08 बाल श्रमिक
दस्तयाब किये गये कर अभियोग सख्या 74/2022 धारा 370(5),374,344 भा.द.स. व 75,79 बालको की देखरेख व संरक्षण अधि0 2015 व 3/14 बालथम प्रतिषेध अधिनियम 1986 व धारा 16,17,व 18 बंधित थम पद्धति (उत्पादन) अधिनियम 1976 दर्ज कर अनुसंधान जारी है अनुसंधान से ज्ञात हुआ कि मुल्जिम बिहार राज्य से गरीब बच्चो को उनके माता पिता के पास से पढ़ाई करवाने व घुमाने के बहाने लेकर आता था तथा यहा लाकर उन बच्चो को किसी भी चुडी कारखाने पर रुपये लेकर चुडी बनाने का बालश्रम करवाते थे। चूडी कारखाने पर बच्चों से 12 से 14 घंटे लगातार काम कराना और बहुत ही कम उम्र के मासूम बच्चों पर अत्याचार करना तथा खाने खिलाने मे अनियमितता करना भी अनुसंधान हुआ है। प्रकरण मे दस्तयाब बाल श्रमिको को बाल सरंक्षण गृह में दाखिल करवाया गया है तथा मुल्जिम मुर्षीद आलम पुत्र गुलजार आलम उम्र 37 साल निवासी गाँव मियां बीघा पोस्ट मोलनाडीह थाना छबीलापुर जिला
नालंदा बिहार हाल किरायेदार ई 111 संजय नगर मदीना होटल के पास भटटाबस्ती जयपुर को दस्तयाब कर
गिरफ्तार किया गया है। जिसको माननीय न्यायालय पेश कर न्यायीक अभिरक्षा मे भिजवाया जावेगा