सरिता सोनी, (क्राइम रिपोर्टर)
जयपुर,,,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख अनिल ने बताया कि नशे का शौक पूरा करने के लिये चोरी को वारदात का अंजाम देने वाला आरोपी पूर्व मे भी नशे की लत पूरी करने के लिये ओटो रिक्शा चोरी की वारदात को अंजाम आरोपी मारपीट व अवैध धारदार हथियार की वारदातो मे भी पूर्व मे गिरफ्तार हो चुका है आरोपी चोरी की वारदात करने के बाद वाहन के आगे पीछे की नम्बर प्लेट हटा देता है जयपुर शहर मे बढती चोरी व लूट की वारदातो को मध्य नजर रखते हुये, धर्मेन्द्र सागर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर द्वितीय एवं महेन्द्र कुमार गुप्ता सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर जयपुर उत्तर के निर्देशानुसार थाना भट्टाबस्ती पर थानाधिकारी हुकम सिंह पु.नि. के नेतृत्व में थाना हाजा पर परिवादी रमजान खां पुत्र हिरू खां जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी बी 453 शहिद इन्द्रा ज्योति नगर भट्टाबस्ती जयपुर हाल म.न. बी 174 संजय नगर भट्टाबस्ती जयपुर ने दर्ज करवाया कि मेरी मोटर साइकिल स्पेलण्डर गाडी न0 RJ14AH2757 को 12 th फरवरी 22 की रात को मैने घर के बाहर खडी करी ओर सुबह देखा तो मेरी गाडी मुझे वहां नही मिली मैने मेरी मोटर साइकिल को काफी तलाश किया जो आज तक मोटरसाईकिल नहीं मिली। कृपया मेरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करे। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण 64/2022 धारा 379 भा.द.स. दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया उक्त घटना पर रामसिह हैड कानि 1943 व कानि दिनेश कुमार 10140 रविन्द्र कानि 11641 की टीम का गठन किया गया। गठीत टीम द्वारा आसुचना संकलन, मुखबीर खास मामुर कर आरोपी मोहम्मद सलाम उर्फ सलामू पुत्र मोहम्मद रज्जाक जाति मुसलमान उम्र 49 वर्ष निवासी गांव उटावड जिला नूह मेवात हाल सर्वे नं. बी 267 शहीद इन्द्रा ज्योति नगर कच्ची बस्ती थाना भट्टाबस्ती जयपुर को तलाश कर मुकदमा हाजा मे तफ्तीश की जाकर गिरफ्तार किया गया तथा प्रकरण मे चुराई गई मोटरसाईकिल बरामद कर आरोपी माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायीक अभिरक्षा मे भिजवाया गया। प्रकरण मे अनुसधान जारी है आरोपी 1. मोहम्मद सलाम उर्फ सलामू के विरुध मु.न.16/2020 धारा 447,323 आईपीसी मु.न.52/2017 धारा 4/25 आर्स एक्ट मु.न. 51/2017 धारा 323,341 आईपीसी मु.न.147/2018 धारा4/25 आर्स एक्ट मु.न. 69/2020 धारा 379 आईपीसी थाना भट्टाबस्ती मुन 117/2017 धारा 4/25