दौसा जिला ,,महवा आदम परोपकार संस्थान महवा की ओर से चलाए जा रहे दहेज के खिलाफ अभियान के तहत बिना दहेज शादी ( निकाह )किए जाने पर पांच जनों का अभिनंदन किया गया। संस्थान के संरक्षक एवं संस्थान प्रमुख एफ आर शाह ने बताया कि अभियान टीम ने शाहिद निवासी गुलपाडा नगर,अजरू ददीन निवासी भुसावर, शाहरूख निवासी सुंदरावली नगर, कासिम अहमद निवासी वजीरपुर,ताहिर अहमद निवासी गंगापुर सिटी को बिना दहेज लिए निकाह करने पर मोहम्मद, ईशाक मुस्ताक,नब्बू, मुबारिक,साबिर हुसैन आदि ने मुबारक वाद दी। तथा माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्थान संरक्षक शाह ने कहा कि दहेज प्रथा एक अभिशाप है। दहेज लेना एवं देना दोनो ही अपराध हेै। उन्होने कहा कि दहेज के लिए आए दिन बहुत सी बेटियोंं को प्रताडित होना पड़ता है। संस्थान की ओर से दहेज के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में आम जन अधिक से अधिक जुडकर अपना योगदान दे। उन्होने कहा कि दहेज प्रथा बंद करे ,नुमाइश बन्द करे, और भारत सरकार,व शरियत कानून पर अमल करें , दहेज औरत का अपमान है , इसलिए दहेज लेना व देना पाप है लोगो को दहेज के खिलाफ जागरूक होना होगा।