जयपुर,,निर्भया स्क्वायड की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा के नेतृत्व में निर्भया स्क्वायड की स्पेशल टीम की हेड कांस्टेबल संतोष व महिला कॉन्स्टेबल सरिता व मय टीम राज सिंह व कांस्टेबल घनश्याम ने ऑपरेशन सेफर सिटी सेफल स्ट्रीट अभियान के तहत 13 साल की बच्ची को मनचलों से बचाया व थाना ब्रह्मपुरी में जयपुर के जालीपूरा निवासी फरदीन उर्फ फैजान व बाबा उर्फ अरमान को किया गिरफ्तार महिला कॉन्स्टेबल सरिता ने बताया हम लोग सादा वर्दी में पॉन्ड्रिक पार्क पहुंचे जहां हम शरारती तत्वों पर निगरानी रखते हुए हमने देखा कि पार्क के कोने में एक लड़का एक लड़की के साथ जबरदस्ती कर रहा था हम उस लड़के पर पूरी निगरानी रखने लगे थोड़ी देर बाद दूसरा लड़का वहां आया और उस लड़की को व लड़के को टीन शेड के नीचे ले जाने लगा हमने उनका पीछा किया फिर एक लड़का टीन सेट के बाहर खड़ा हो गया दूसरा लड़का उस लड़की को जबरदस्ती टीन सेट के नीचे ले जाने लगा वह लड़की घबराई हुई थी तब तुरंत उस लड़के को पकड़ा तो वह दूसरा लड़का भागने लगा जिसको हमारी टीम व पार्क जनों की सहायता से पकड़ा तब हमने लड़की से पूछा तो वह बहुत घबरा गई और रोने लगी कि लड़की ने कहा मेरे को बचा लो यह मेरे साथ कुछ गलत कर रहे थे मैं इनको एक दो महीने से जानती हूं इसने आज मुझे फोन कर मिलने के लिए बुलाया था और कहां अगर आज तू नहीं आई तो मैं आपसे कभी बात नहीं करूंगा जिस पर मैं इसके साथ आ गई यहां आने के बाद इसने अपने दोस्त को भी बुला लिया और मेरे साथ कुछ गलत करने के लिए यह दोस्त जगह ढूंढ रहा था फिर इसका यह दोस्त टीनो के नीचे जाने के लिए कह रहा था जिस पर यह मेरे को जबरदस्ती टीनों के नीचे ले जा रहा था हमने लड़की के पिता से संपर्क कर पार्क में बुलाया लड़की के माता पिता आऐ लड़की को उनके माता-पिता के साथ सकुशल रवाना किया तथा कंट्रोल रूम को सूचना देकर दोनों दोनों लड़कों को ब्रह्मपुरी थाने के सुपुर्द कर गिरफ्तार करवाया