पवन छाबड़ा संवाददाता
अलवर,, गुरुद्वारा, अशोका टॉकीज मालाखेड़ा बाजार में मूक बधिर बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में सर्व समाज, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों की एक मीटिंग आयोजित की गई ।जिसमें सर्वसम्मति से बेटी को न्याय दिलाने हेतु सर्व समाज न्याय संघर्ष समिति का गठन किया गया इस समिति का अभय सैनी(पप्पू भाई प्रधान) को अध्यक्ष नियुक्त किया गया शाम 5:00 बजे नंगली चौराहे पेपर समिति के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला गया । हाथो में मोमबती जलाकर बच्ची को जल्द न्याय दिलाने के उद्देश्य से शहर के व्यापारी, सामाजिक संगठन , छात्र व महिलाओं ने नङ्गली सर्किल से शहीद स्मारक के लिए कूंच की । शहीद स्मारक पर पहुचकर पुनः सभी लोग ननग्गली चौराहे पर पहुचे व मानव श्रंखला बनाकर गहलोत सरकार हाय हाय, पुलिस प्रशासन हाय हाय, अलवर की बेटी को न्याय दो सहित अनन्य नारो से लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया इसी क्रम में कल 21 जनवरी (शुक्रवार) को कलेक्टर महोदय को राज्यपाल के समिति के बैनर तले ज्ञापन सोपा जाएगा । ज्ञापन हेतु प्रातः 10:30 बजे हॉप सर्कस अलवर से समस्त जनमानस कलेक्ट्रट के लिए कूंच करेगा साथ ही सर्वसम्मति से 22 जनवरी शनिवार को सम्पूर्ण अलवर बन्द की समिति द्वारा घोषणा की गई।