जयपुर,,आमेर रोड स्थित शंकर नगर में आयोजित श्रमिक कार्ड शिविर में करीब चार सो लोगो को ई श्रमिक कार्ड बनवाए वार्ड नंबर 22 से मनीष सांखला जी और कारण सक्सेना ने बताया कि भारत सरकार की योजना के तहत ई श्रमिक कार्ड पर श्रमिको को दो लाख का बीमा और बैंक लोन अटल पेंशन योजना आदि का लाभ मिल सकेगा इस अवसर पर शिविर में लिंक कांस्टेबल सीता राम गुर्जर, बीटा अधिकारी महेश गुर्जर, मुस्कान डंडोरिया, मनोज कुमार लुहार ,अमन महावर मनीषा लुहार रोहन लुहार और शुभम सक्सेना ने अपना योगदान दिया