जयपुर,,ऑल इंडिया वाल्मीकि युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संजय जी टाक व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री मान सुरेश जी भाटिया व प्रदेश सचिव श्री बिहारी लाल अठवाल एंव शीर्ष नेतृत्व द्वारा श्री मान श्यामसुन्दर (सनी )जी नकवाल जयपुर निवासी को जयपुर संभागीय अध्यक्ष मनोनीत करने पर बहुत बहुत बधाई, आशा करते हैं कि आप बिना किसी भेद भाव के समाज हित में कार्य करेंगे और समाज के सुख दुःख मे हमेशा साथ खड़े रहेंगे ।
इसी आशा और विश्वास के साथ जय वाल्मीकि जय भीम जय नवल साहब बिहारी लाल अठवाल(प्रदेश सचिव)
ऑल इंडिया वाल्मीकि युवा मंच राजस्थान।