जयपुर,,गलता गेट थाना पुलिस ने मोबाइल लूटने के मामले में शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटे हुए सात मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात के समय काम में ली गई एक बाइक को भी जब्त किया हैं डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि 2 नवंबर को परिवादी सूरज चांवला ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि वह 31 अक्टूबर को घर जा रहा था, तभी बाइक पर एक लड़का आया और उसका मोबाइल छीनकर भाग गया। पुलिस ने आरोपीयों को पकड़ने के लिए एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा, थानाप्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए बैरवा बस्ती हीदा की मोरी रामगंज निवासी पिंकू राणा (20) पुत्र कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटे हुए मोबाइल बरामद किए हैं महंगे शौक पूरा करने के लिए चुराता था वाहन पुलिस ने बताया कि आरोपी पिंकू राणा मंहगे शौक और नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक से मोबाइल छीनते है। आरोपी चोरीशुदा मोबाइल को सस्ते दामों में बेचकर अपने मंहगे शौक और नशे की लत को पूरा करते हैं।