जयपुर,,वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्डस समारोह का आयोजन 2 अक्टूबर को होटल वेस्ता मौर्य पैलेस में किया गया. लविश्का चैरिटेबल ट्रस्ट और सोनू हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट के सयुंक्त तत्वाधान में होने वाले इस अवार्ड समारोह में देशभर में 31 महिलाओं को उनके द्वारा किये गए कार्यों के लिए उन्हें सम्मानहित किया गया. सोनू हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. सुनीता छाबड़ा ने बताया कि मुख्य अतिथि डी सी पी ऋचा तोमर, डी सी पी यातायात श्वेता धनकड़ थी लविश्का चैरिटेबल ट्रस्ट की लविश्का सैनी ने बताया इस अवार्ड सेरेमनी को तेलुगु एक्ट्रेस कृति गर्ग सपोर्ट कर रही है. वही 31 महिलाओं में से एक समाज सेविका रिया दगड़ा को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड्स से नवाजा गया उन्हें ये पुरुस्कार उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य, कोरोना वर्रिएर और ग्राउंड लेवल पर किये गए कार्य को देखकर उन्हें पुरुस्कार देकर सम्मानहित किया गया