मोहम्मद हनीफ
शाहपुरा -शहर के गंगा मार्केट स्थित महिला कॉलेज के सामने शिव जी की बगीची में सोमवार को शाहपुरा की प्रमुख सामाजिक संस्था शाहपुरा युवा विकास मंच की बैठक सभा अध्यक्ष भोलाराम धानका की अध्यक्षता में आयोजित कर सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से मंच का पांचवी बार अध्यक्ष राजेश मंडोवरा को बनाया व मंच का नगर अध्यक्ष मनिंदर वर्मा को चुना मंच के संरक्षक बाबूलाल सैन व कार्यकर्ताओं ने राजेश मंडोवरा कि समाज सेवा को देखते हुए जनता हित में किए गए कार्य की सराहना करते हुए व कोरोना कॉल मे की गई सेवाओं को देखते हुए शाहपुरा युवा विकास मंच का लगातार पांचवीं बार राजेश मंडोवरा को अध्यक्ष चुना व युवा कार्यकर्ता व संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी मनिंदर वर्मा को नगर अध्यक्ष चुना गया सभी कार्यकर्ताओं का माला, साफा व गमछा पहनाकर स्वागत किया मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा मौके पर ही कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष जौहरी लाल चावला, ब्लाक महासचिव राम सिंह रोलानिया, महामंत्री सद्गरु शाह, संगठन मंत्री हनीफ खान, सचिव घनश्याम सैनी, विधि सलाहकार जगदीश प्रसाद सोनी, एडवोकेट सोहन लाल वर्मा, प्रचार मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, सीताराम मेहरा, कालूराम सैनी , नगर अध्यक्ष मनिंदर वर्मा, उपाध्यक्ष मनीष कुमार सैनी, नगर महासचिव ओम प्रकाश सैनी, नगर महामंत्री पवन कुमार शर्मा, वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष मुकेश कुमार नैनावत, नगर प्रचार मंत्री राकेश धानका, बोदी लाल सैनी, हरीश चंद्र सेन को चुना गया इसी प्रकार लेट का बास ग्राम अध्यक्ष रामअवतार बड़बड़वाल, देवन अध्यक्ष जाकिर हुसैन, खोरी ग्राम पंचायत अध्यक्ष प्रह्लाद सहाय धानका, वार्ड 18 के मंच अध्यक्ष इरफान मोहम्मद को सर्वसम्मति से चुना गया इस दौरान पार्षद पुनीत कुमार भगेरिया, पूर्व पार्षद हनुमान सहाय सैनी, पार्षद अनिल कुमार नरवल, समाजसेवी साहिल अलग, दीपक अग्रवाल, शकील खान, मुकेश चोपड़ा, कपिल वर्मा, अजय सिंह, पिंकेश सैनी, अश्वनी धानका, चंदन मंडोवरा व वन लेग रनर नवाब खान को मंच का सम्मानीय सदस्य व कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया इस दौरान नगर पालिका शाहपुरा के मनोनीत पार्षद अनिल कुमार नरवल का माला, गमछा व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं को जलपान करवाया गया मंच की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को श्री श्याम मंदिर में आयोजित किया जाएगा