.मनोहरपुर ,,कस्बे के भूतनाथ वाटिका स्थित गोशाला में भामाशाह डीके सोनी के जन्मदिन व शादी की सालगिरह के उपलक्ष पर चारा एवं गुड़ भेंट कर जन्मदिन व शादी की सालगिरह मनाया इस दौरान वाटिका में 5 फलदार पौधे भी लगाऐ गये मनोहरपुर थानाधिकारी अशोक कुमार ने भामाशाह डीके सोनी व उनकी पत्नी कांता सोनी, को जन्मदिन व शादी की सालगिरह की भी शुभकामनायें दी और बताया की कोरोना जैसी महामारी बिमारी मे भी भामाशाह सोनी ने उत्कर्ष सेवाएं दी है।समाज को ऐसे भामाशाहों का सम्मान करना चाहिए उन्होंने सोनी को साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया।भामाशाह सोनी ने कहा कि उनका लक्ष्य जनता की सेवा करना है वे इस कार्य मे निरन्तर जुटे रहेंगे।सामाजिक कार्यकर्ता सम्पूर्णानंद शर्मा ने कहा कि गायों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नही है।गोशाला अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने भामाशाह द्वारा गुड़ एवं चारा भेंट करने पर आभार व्यक्त किया।इस मौके पर सईद अहमद चौहान,कृष्ण कुमार वर्मा,कांता सोनी,कौशल शर्मा, लालाराम, महिपाल सिंह गुर्जर, मुनीर मणियार,रतन लाल,फरदीन खान,जगदीश गुर्जर,जाफ़र खान व मनोहरपुर वासियों ने भामाशाह डी.के.सोनी व कांता सोनी को जन्मदिन व शादी की सालगिरह की भी शुभकामनायें भी दी