शाहपुरा,,देश में जारी कोरोना संकट के बीच सोमवार को ग्राम बिदारा में 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ‘योगा फॉर वेलबिइंग’ यानी ‘स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम के अनुसार निवास स्थान पर बच्चों के साथ मनाया गया इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर ने बालकों को योग के महत्व के बारे में जागरुक करते हुए विभिन्न योग क्रियाएं सिखाई। उन्होंने कहा कि योग जीवन का एक अभाज्य अंग है। मानव जाति का एवं इसको किसी भी धर्म,व्यक्ति,जाति,वर्ण से जोड़ना बिलकुल गलत होगा।योग ने भारत को विश्व में एक नई पहचान दिलाई हैं।
इस अवसर पर राजेश कुमार बुनकर,भुमि ब्रजवाल,गुंजन बुनकर,चित्रा ब्रजवाल आदि ने विभिन्न योग कलायें सीखी।