जयपुर,,समाज सेविका रिया दगड़ा ने कोरोनाकाल को देखते हुए सामाजिक कार्यों की श्रंखला में जयपुर ढेर के बालाजी स्थित सार्थक मानव कुष्ठाश्रम में जाकर शॉसल डिस्टेंस की पालना करते हुए 70 लोगो को रात्रि भोजन कराया एवँ फल राशन कपड़े वितरित किये रिया दगड़ा वह अपने सहयोगियों रितु अग्रवाल, सपना जैन और रजनी माथुर के साथ जाकर यह सेवा प्रदान की. रिया दगड़ा कॉरोनकाल के दौरान लगातार सेवा के कार्य कर रही है, अभी वर्तमान में पिछले 2 महीने से जयपुर ही नहीं दिल्ली, बीकानेर, अजमेर एवं कोटा में भी जरुरतमंदो व उनके परिवार को सेवा कर्तव्य निभा रही है रिया दगड़ा एक मानवता की मिसाल बन चुकी है जो कि स्वयं अपने ही प्रयासों से लगतार कोरोनाकाल में लोगो की मदद के लिए आगे आई हुई है जगह जगह जाकर हॉस्पिटल में बाहर बेहट लोगो को खाना पहुँचा रही है मास्क व सेनेटाइजर दे रही है गरीबो को सुखा राशन सामग्री भी प्रदान करा रही है और कोरोना से बचने के लिए लोगो को सुझाव भी दे रही है रिया दगड़ा निरंतर अपने ही प्रयासों से काम कर रही है रिया दगड़ा ने कोरोना की पिछले साल वाली लहर में भी काफी लोगो की मदद की है