जयपुर,,विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पे निशा शर्मा (पूर्व पार्षद कांग्रेस)के द्वारा 101 छावदार वृक्ष ग्राम पंचायतो में लगवाये निशा शर्मा ने इस अवसर पे कहां मानव का प्रकृति से अटूट सम्बन्ध है प्रकृति व पर्यावरण को बचाना हमारा नेतिक कर्तव्य है हम सभी को ऐक संकल्प लेना चाहीये की प्रक्रति के प्रति सजक बनकर हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाये ओर जीतना हो छावदार वृक्ष लगाये निशा शर्मा ने ये भी कहां की प्रक्रति व पर्यावरण के साथ जो मानव आधूनिक करण को बड़ावा देकर छेडछाड कर रहां है उसका असर सम्पूर्ण मानव जाति पर पड़ रहां है इसका विकराल रूप कोरोंना महांमारी के रूप मेंसम्पूर्ण मानव जाति भुगत रही है धीरे धीरे हम विनाश की ओर जा रहे है समय रहते हमें पर्यावरण को बचाना होगा
!!बचेगी हरियाली बचेगा जल !!
तभी बचेगा जीवन ओर कल !!
वृक्षारोपण ग्राम पंचायतें पिथावास के लालचंदपूरा के मुक्तिधाम में मुरारी लाल मोर्य महेंद्र जाबडोलिया उषा शर्मा जया जौहरी ग्राम पंचायतगोविन्दपूरा में सरपंच पवन बुनकर मुकेश कुमार व ग्राम पंचायत नांगल सिरस में समाज सेवी ऐश्वर्य अटल दामोदर सेनी नानुराम निठारवाल राजेंद्र मीना ग्राम सब्रामपुरा के पिंडोलाई के मुक्तिधाम में सरपंच हनुमान सहाय मीणा व भीमा जी सैनी वार्ड पंच इन सब की उपस्तिथि में वृक्षारोपण किया ग़या