बाडमेर,,सेवा ही संगठन है के ध्येय के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में सेवा की भावना के साथ सेवा सप्ताह मनाया व साथ केंद्र सरकार के सात साल पूर्ण होने पर जश्न न मनाकर गरीब, असहायो, व मरीजों की सेवा, पशुओं को चारा, पक्षीयो को दाना व परिंडे लगाकर, पेड़ पौधे लगाकर, भोजन पैकेट बनाकर बांटना, अन्न गरीबो के घर पहुँचाकर रक्तदान करके जैसे कार्यक्रम आयोजित करके उस जश्न को सेवा भावना कार्य करके, स्वप्रेरित उत्साह के साथ हम सब आगे बढ़ रहे हैं यह बताया ओबीसी मोर्चे के जिलाध्यक्ष डॉ बाबूदान बींजासर ने डॉ चारण भाजपा ओबीसी कार्यकर्ताओं के साथ सेवा सप्ताह के दौरान धनाऊ पीएचसी में डॉ का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया व सेनेटराइजर भेंट किया, उसके बाद धनाऊ पंचायत समिति जाकर बी.डी. ओ साहब का कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मान किया व सेनेटराइजर भेट की, बीजराड़ थाना हल्का क्षेत्र में थाने में जाकर थानाधिकारी भँवरलाल जी का साफा पहना कर सम्मान किया व सेनेटराइजर भेट किया व डॉ चारण ने कहा कि कोरोना काल मे चिकित्साकर्मियों व पुलिसकर्मियों ने अपने समर्पित भाव से जो राष्ट्र की सेवा की है उसको हम सब ह्रदय से सम्मान करते है और इन सबके कारण आज हम सब कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से मुक्ति पाने की ओर अग्रसर हैं, लॉकडाउन के दौरान आमजन के साथ सामंजस्य स्थापित करके जो सेवा पुलिस विभाग ने दी और साथ ही साथ गरीब को भी भूखा नही सोने दिया उनका प्रयास रहा कि कैसे भी करके इन्हें भोजन उपलब्ध करवाया जाए फिर चाहे स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से हो या भामाशाहो कि द्वारा लेकिन पुलिसकर्मियों में माध्यम बनकर उन तक अन्न पहुंचाया व गरीबो को कोरोना काल मे कम से कम परेशानी हो उसका ख्याल रखा, डॉक्टररो के योगदान को समस्त भारतवाशी याद रखेंगे, इनके प्रयासों के कारण आज भाजपा इनका सम्मान करती हैै इस दौरान धनाऊ सरपँच प्रतिनिधि गंगाराम चौधरी, धनाऊ मण्डल सहयोक पहलादराम सुथार , दौलतसिंह इटादा, मगदान देथा, धर्मसिंह राजपुरोहित, मदन आलमसर, कैलाश बींजासर, रूपाराम बीजराड़ सरपंच व मंडल संयोजक ओबीसी मोर्चा व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें