सरिता सोनी
जयपुर,भट्टा बस्ती और शास्त्री नगर थाना पुलिस की गाड़ियो को क्षतिग्रस्त करने के मामले में फरार हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पांच वारदातों का खुलासा किया हैं। पुलिस इस मामले में पहले भी तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। थानाप्रभारी हुकुम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विशाल (20) पुत्र रामू धोबी बाडो का मोहल्ला और मालियो का मोहल्ला कानोता का रहने वाला हैं। आरोपीपहले भी मोबाइल लूट और मोटरसाईकिल चुराने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से कार से उतर कर फरार हो गया था। पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि कार चुराने के मामले में पुलिस ने नितेश, संदीप और चिटूं हरिजन को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की कार बरामद की थी। पुलिस ने जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपियों ने शास्त्री नगर और भट्टा बस्ती थाने के वाहनों को भी टक्कर मार दी थी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गए थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने अब तक कितनी वारदातों का अंजाम दिया और उसके साथ पकड़े गए लोगों के अलावा कौन कौन लोग शामिल हैं।