शाहपुरा,,निकटवर्ती गांव मारखी में बुधवार को तेजधूप,गर्मी के बीच पंछियों को राहत देने के लिए व्याख्याता कृष्णकांत वर्मा, नर्सिंगकर्मी राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में पक्षियों के लिए 5 परिण्डे बांध कर पानी व चुग्गे की व्यवस्था की गई इस अवसर पर व्याख्याता कृष्णकांत वर्मा कहा कि इस गर्मी के मौसम में हमे पक्षियों की दाना पानी की व्यवस्था के लिए आगे आना चाहिए। प्रत्येक घर में परिण्डें बांधना चाहिए। हमें नेक कार्य के लिए तन, मन, धन से सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर हेमंत, कार्तिक,किंजल,दिव्यांशी आदि उपस्थित रहे।