शाहपुरा,,निकटवर्ती ग्राम पंचायत उदावाला में मंगलवार को नायब तहसीलदार महेश ओला,गिरदावर मोहनलाल शर्मा, पटवारी रविन्द्र जांगिड़, रामकिशन गुर्जर, ओमप्रकाश मीणा आदि के निर्देशानुसार मेरा गाँव, मेरी जिम्मेदारी अभियान को लेकर सरपंच बनारसी देवी बाडीगर,ग्राम विकास समिति अध्यक्ष रामनारायण यादव,उपसरपंच हंसादेवी यादव के नेतृत्व में जन जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई कमेटी के सुपरवाइजर वरिष्ठ अध्यापक जगदीश नीझर ने बताया की मेरा गाँव, मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत एक कमेटी बनाई गई। वहीं कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण को रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाने, आमजन को पे्ररित करने, पुलिस प्रशासन का सहयोग करने आदि पर चर्चा की गई। साथ ही गांव व ईट भट्टों पर कोरोना बचाव के लिए जनजागृति के लिए पम्पलेट,बैनर आदि।
मास्क,सेनीटाईजर का वितरण व कमेटी सदस्यों को अन्य कार्यो से अवगत करवाया गया। इस दौरान इस मौके पर लिपिक राकेश शर्मा,वार्ड पंच प्रकाश बाडीगर,रमेशचंद्र,कानाराम,खेमचंद यादव सेवानिवृत्त सैनिक,ईंट भट्टा मालिक कैलाश यादव, बोदूराम यादव,बाबूलाल यादव, गिरधारी यादव,रामपाल यादव,बीएलओ महावीर प्रसाद शर्मा,सतीश चंद्र असवाल,कमलेश कुमार खटीक,रामनारायण यादव,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा सहयोगिनी समेत अन्य मौजुद रहें।