शाहपुरा,,निकटवर्ती ग्राम नीझर निवासी वरिष्ठ अध्यापक जगदीश नीझर ने अपने पुत्र रजनीश लाखीवाल के जन्मदिवस पर सोमवार को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जन जागरूकता अभियान की शुरूआत करते हुए गांव बिदारा में यूवाओं व बालकों के बीच सही तरीक़े से हाथ धोने व सेनीटाईजर का सही उपयोग का तरीका बतलाते हुए सेनीटाईजर व साबुन का वितरण किया इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से बाहर न निकले, घर के अंदर और बाहर साफ सफाई का ध्यान रखे। अपने हाथों को समय समय पर साबुन से धोना तथा मास्क का प्रयोग करना कोरोना का हराने के लिए जरूरी उपाय है। उन्होंने साेशल डिस्टेंसिंग पर जोर देते हुए कहा कि जागरूकता के साथ सभी लोग एक दूसरे से दो मीटर की दूर बनाकर ही रहे तभी हमारा और हमारे बच्चों का जीवन सुरक्षित रह पाएगा इस दौरान मुकेश कुमार बुनकर,मनोज कुमार ब्रजवाल,विजय कुमार,हार्दिक वर्मा, आशुतोष बुनकर,रणवीर, खुशी वर्मा,अनिकेत,आशीष आदि उपस्थित रहे।