जयपुर,ब्रह्मपुरी पुलिस थाने के जवान सीताराम गुर्जर ने पेश की मिसाल सड़क पर तड़पती हुई गाय को देखकर गाड़ी रोक कर गाय का करवाया प्रसव इतना ही नहीं खुद के पैसे से मौके पर ही गुड सहित अन्य सामान मंगवा कर खिलाया गाय को सम्राट गेट से अपनी ड्यूटी पूरी कर ब्रह्मपुरी थाने जा रहे थे पुलिस के जवान सीताराम रास्ते में गाय को तड़पती जय रुके सीताराम मौके पर लोग बना रहे थे गाय का वीडियो हो लेकिन कोई नहीं आ रहा था मदद करने आगे ऐसे में सीताराम उतरे गाड़ी से और गाय की पीड़ा में मदद ऐसे में अब पूरे इलाके में हो रही पुलिस की जमकर तारीफ इससे बड़ा संदेश एक तरफ कोरोना काल में काफी मुस्तैदी के साथ में ड्यूटी और दूसरी तरफ जानवरों के राजस्थान पुलिस के जवानों का प्रेम वही आज मातृ दिवस के मौके पर इस तरह का काम कर सीताराम गुर्जर ने बचाई गाय और बछड़े की जिंदगी