जयपुर, समाज सेविका रिया दगड़ा ने कोरोना महामारी के चलते जान अनुशासन पखवाड़े के तहत स्वयं अपने घर में भोजन बनाकर 500 फूड पैकेट्स को नाकाबंदी पर खड़ी पुलिस प्रशासन को भोजन के पैकेट्स वितरित किये साथ ही कोरोना के नियम का पालन करते हुए रिया दगड़ा ने कच्ची बस्ती में जाकर भोजन वितरित किया एवं जो लोग बेघर है उनके लिए पानी एवं भोजन की व्यवस्था करवाई एसएमएसअस्तपताल में ऐडमिट कोरोना मरीजो के साथ आये उनके परिवार जन को अस्तपताल के बाहर बैठे उनके ठीक होने का इंतज़ार कर रहे है, उन सभी को भोजन वितरित किए उन्होंने भोजन संस हॉस्पिटल और ट्रॉमा हॉस्पिटल में जाकर फूड पैकेट्स बाटे रिया दगड़ा एक महान समाज सेविका व्यक्तित्व होने के नाते वह कोरोना के नियमो की पालना भी कर रही है, उन्होने अपना कोरोना टेस्ट करवाने के बाद ब्लड डोनेशन भी किआ साथ में ही काफी जरुरत मंदो को राशन भी दिया इसके साथ समाज को सन्देश भी दे रही है कोरोना की लहर पहले वाली लहर से भी खतरनाक है अपनी इम्युनिटी मजबूत रखें और ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ साथ व्यवतीत करे सरकार की गाइड लाइन का पालन मास्क लागए शॉसल डिस्टेंस रखे एक दूसरे से