सरिता सोनी
जयपुर, पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर डॉ.परिस देशमुख अनिल आईपीएस ने बताया कोविड 19 महामारी के तेजी से फैलते हुये सक्रमण को रोकने के लिये राज्य सरकार द्वारा घोषित दिनांक 19.04.2021 से दिनांक 03.05.2021 तक अनुशासन पखवाडा चलाया जाकर कोविड 19 महामारी को रोकने के लिये लोगो की एक स्थान पर भीड नही हो एक दुसरे के सोशल डिस्टेश बनाये रखे जिस राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड 19 की गाईड लाईन की पालना करवाने हेतु धर्मेन्द्र सागर अति0 पुलिस उपायुक्त जयपुर उतर द्वितीय मेघचन्द मीणा सहायक पुलिस आयुक्त वृत कोतवाली जयपुर उतर के सुपरविजन मे एवम थानाधिकारी मुकेश कुमार पु०नि. थाना नाहरगढ,रोड जयपुर के नेतृत्व मे रामचन्द्र हैड कानि0 641 बंशीधर कानि0 2858 कानि0 संजय कुमार 7411
कानि0 ललीत कुमार न0 5877 की टीम द्वारा दौरान गशत करते हुये मुल्जिम मुकेश कुमार उर्फ चिडी पुत्र जगदीश प्रसाद जाति ब्रहाम्ण उम्र 30 साल निवासी म0न0 537 नृसिह कालोनी पुरानी बस्ती थाना नाहरगढ रोड जयपुर उतर को अवैध देशी व अग्रेजी शराब बेचते हुये गिरफ्तार किया गया शक्स के पास मिली अवैध देशी व अग्रेजी शराब व घटना प्रयुक्त वाहन स्कुटी को जप्त किया