सरिता सोनी
जयपुर,पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा आईपीएस ने बताया कि covid 19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार द्वारा संक्रमण रोकने के लिए गाईडलाईन जारी गई थी जिसमें आवश्यक सेवाओ को छोड़कर शेष दुकानो व व्यापार के लिए को समय सीमा निर्धारित की गई थी उसके बावजुद भी कुछ
दुकानदारो द्वारा राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना नही करने की सुचनाएं प्रतिदिन प्राप्त हो रही थी जिस पर श्री रामसिह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम, राजेन्द्र सिंह निर्वाण एसीपी चौमू जयपुर पश्चिम के निकट सुपरविजन और निर्देशन मे थानाधिकारी पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर पश्चिम मांगीलाल विशनोई पु.नि. के नेतृत्व में राजकुमार उनि, हैडकानि करण सिह, कानि राजकुमार, संदीप कुमार, कमल सिह की एक टीम गठित कर राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना
करवाने एवं पालना नही करने पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था 2 टीम द्वारा किये गये प्रयासः- घठित टीम द्वारा ईलाका थाना विश्वकर्मा मे राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना करवाने के लिए
ईलाका थाना में गश्त के दौरान बार बार अलासुमेन्ट कर आम जनता व दुकानदोरो को राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन से अवगत करवाते हुए। पालना करने की हिदायत की गई लैकिन बार बार समझाईस करने
के बावजुद भी ईलाका थाना विश्वकर्मा जयपुर पश्चिम मे 32 दुकान चौराहे पर दुकानदार रोशन कुमार मेहतो पुत्र रामबली प्रसाद जाति कश्यप उम्र 20 साल निवासी गांव मोमरखाबाद इंगलिश पुलिस थाना पण्डारख जिला पटना बिहार हाल प्लाट न0 51 सालासर कॉलोनी अखैपुरा पुलिस थाना विश्वकर्मा जिला जयपुर द्वारा काउन्टर लगाकर मोबाईल एसेसिरिज बैचते हुए को गिरफ्तार कर अभियुक्त के खिलाफ मु0न0 185/21 धारा
188,269,270 आईपीसी व धारा 3 राजस्थान महामारी एक्ट 1957 व धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में दर्ज कर कार्यवाही की गई।