जयपुर,अंजुमन अरबाबे नज़र जयपुर की तरफ से जारी की गई इस तहरीक के जलसे की अध्यक्षता समाज सेवक आज़म ख़ां ने की उन्होंने कहा कि हमारे भारत देश में पैदा होने वाली उर्दू ज़बान सर्वधर्म एकता की ज़बान है अंजुमन के सेक्रेटरी शकील जयपुरी ने इतिहास के हवाले से बताया कि उर्दू में हिन्दूसतान का कल्चर सारे ज़माने में मशहूर है।। अबुलकलाम ने उर्दू गीत सुना कर उर्दू पर रोशनी डाली। आरी तारी मज़दूर संस्थान के मीडिया प्रभारी फीरोज़ आलम ने महमानों का स्वागत किया एव नौशाद लोहार रवि सांखला।। इस उर्दू के जलसे में उर्दू टीचर, स्टूडेंट्स शरीक हुए।। जलसे का संचालन शकील जयपुरी ने किया।। यह जलसा आरी तारी मज़दूर संस्थान के आफिस ईदगाह के पास दिल्ली रोड पर किया गया