सरिता सोनी
जयपुर,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने
बताया कि पुलिस आयुक्त, जयपुर आनन्द श्रीवास्तव के निर्देश पर नशीले एवं मादक पदार्थ की सप्लाई व विक्री करने वालों के विरूद्ध चलाये गये ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्यवाही करने व ड्रग सप्लायरों को चिन्हित कर अन्तिम कड़ी तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर-प्रथम) सुमित गुप्ता, डी.एस.टी. प्रभारी अतूल साहू सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्रीनगर, सौरभ तिवाड़ी सहायक पुलिस आयुक्त आमेर के निर्देशन व थानाधिकारी पुलिस थाना आमेर शिवनारायण पु.नि. के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में डी.एस.टी. उत्तर से सहायक उप निरीक्षक हरिऔम सिंह, हैड कानि, सुरेन्द्र पाल सिंह 1138, हैड कानि. जयसिंह 1183, कानि. कैलाश चन्द 8296, कानि. कानाराम 11300, कानि., तकनीकी सहायक मनोज कुमार कानि. 7197 व पुलिस थाना आमेर से हैड कानि. शहजाद अली 1941, हैड कानि. पप्पूराम 787. व कानि. मोहम्मद इलियास 7321 को सम्मिलित किया गया पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि गठित टीम को आसूचना संकलन के दौरान पता चला कि गंगापुरसिटी का हिस्ट्रीशीटर आसिफ काना हत्या के
प्रकरण में भरतपुर की सेवर जैल में बन्द था जो जमानत पर आने के बाद नीमच मध्यप्रदेश निवासी अपने ससुर मोहम्मद सलीम के साथ जयपुर शहर व अजमेर में काफी मात्रा में स्मैक की तस्करी करता है जिनके बारे में तकनीकी एवं गुप्त रूप से सूचना संकलन की गई तब गठीत टीम डी.एस.टी. उत्तर की टीम ने पुलिस थाना आमेर को इनके बारे में पुख्ता सूचना दी गई
जिस पर थानाधिकारी शिवनारायण पु.नि. द्वारा मोहम्मद सलीम उर्फ सलाम पुत्र मोहम्मद हुसैन कुरैशी, जाति कुरैशी मुसलमान, उम्र 62 साल, निवासी बगीचा नम्बर 4. ख्वाजा मस्जिद के पास नीमच मध्य प्रदेश हाल किरायेदार शब्बीर बाबा का मकान हाजी वारीस कॉलोनी नाई की
थड़ी थाना आमेर जयपुर नगर के कब्जे से 15.600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद कर कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारशुदा सलीम ने पूछताछ पर बताया कि मैं स्वयं तथा मेरा जवाई आसिफ काना व अन्य सप्लायरों के मार्फत जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्मैक की सप्लाई करता है। अभियुक्त सलीम पूर्व में सरकारी अफीम एवं एलकलाई कारखाना नीमच मध्यप्रदेश में ड्राईवर प्राईवेट नौकरी करता था। अफीम उत्पादों के बार में व इस कारोबार से जुड़े लोगों के बारे में पूर्ण जानकारी होने के कारण मोटी कमाई के लालच में उसने अपने जयाई आसिफ काना के साथ मिलकर ड्रग्स सप्लाई करना चालू किया। अभियुक्त किन-किन को स्मैक
सप्लाई कर चुका है जिसके बार में पूछताछ जारी है।