जरूरतमंद के लिए जारी किए हेल्प लाइन नं 8290359694
जयपुर! वर्तमान में विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते आम आदमी त्रस्त है! इसी को लेकर सोमवार को वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी फ़ाउंडर पूजा मक्कड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर आमजन को इस कोविड-19 रिलेटेड कोई भी समस्या हो उसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर कहा है कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा की में आपके कोई काम आ सकू !