जयपुर, राजधानी जयपुर के बेटी फाउंडेशन की ब्रांड आइकन रिया दगड़ा को जयपुर में इंडिया प्राइम आइकन अवार्ड से नवाजा गया कोरोना काल को देखते हुए जो कार्य रिया दगड़ा ने किए थे अपनी सेवाएं लगातार देती रही कोरोना काल में लोगों की मदद करना गरीबों की मदद करना लोगों के घर घर जाकर खाने की सामग्री पहुंचाना इस कार्य को देखते हुए रिया दगड़ा को इंडिया प्राइम आइकन अवार्ड से नवाजा गया इस कार्यक्रम का आयोजन फॉक्स क्लैस प्राइवेट लिमिटेड ने मीडिया पार्टनर के साथ किया था जो कि क्रॉनिकल जर्नल और द बिजनेस न्यूज था क्रॉनिकल जर्नल के संस्थापक डेविड रैडलर हैं और फॉक्सक्लूस श्री मृणाल के.जे. है