जयपुर,संत कंवर राम बाल उद्यान रोचीज उद्यान कंवर नगर से आज मुरलीधर मोतयानि जी का मुख्य समाज सेविका मीना पारवानी के पास फोन आया उन्होंने बताया की काफी समय से पार्क मे महिलाओ एवं लड़कियों को असमाजिक लड़के परेशान कर रहे है! इस घटना को मीना पारवानी जी ने निर्भया स्क्वाड टीम की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा को फोन पे तुरंत सुचना दी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने उसी समय अपनी
निर्भया स्क्वाड टीम को भेज कर कार्यवाही की सुनीता मीणा जी एवं उनकी निर्भया स्क्वाड टीम ने कहा की आज से रोज निर्भया स्क्वाड टीम पार्क मे मौजूद रहेगी साथ ही बच्चों एवं महिलाओ की सुरक्षा करेगी, इस सराहनीय कार्य को देखते हुवे कंवर नगर निवासियों ने एडिशनल डीसीपी
सुनीता मीणा एवं उनकी निर्भया स्क्वाड टीम को धन्यवाद दिया!