मोहम्मद हनीफ
शाहपुरा -शहर के डाक बंगला परिसर में बुधवार को अंबेडकर विकास मंच व शाहपुरा युवा विकास मंच केसरी तत्वधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहपुरा नगर पालिका के चेयरमैन बंशीधर सैनी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका के वाइस चेयरमैन राजेंद्र सारण ने की जयंती समारोह के विशिष्ट अतिथि थानाधिकारी विजेंद्र सिंह पायल,युवा नेता प्रवीण व्यास, पार्षद इंद्राज पलसानिया, सरपंच राम सिंह रोलानिया,पार्षद लालचंद जाट, पार्षद मितेश मंगल, पार्षद पुनीत भगेरिया, पूर्व पार्षद हनुमान सहाय सैनी,समाजसेवी प्रह्लाद सहाय चोपड़ा, रामेश्वर प्रसाद घोरेठा, जगदीश बरवड व मंच के संरक्षक विजय कुमार पटवारी थे कार्यक्रम में सभी अतिथियों व आगंतुकों ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन बंशीधर सैनी ने कहा कि सामाजिक क्रांति एवं महिला दलित समाज के युग प्रणेता को हमेशा याद रखा जाएगा जिन्होंने संविधान का निर्माण कर सभी जातियों को एक जगह बैठाने का काम किया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामेश्वर प्रसाद घोरेठा ने कहा कि संपूर्ण विश्व में बाबा साहब का नाम सह सम्मान लिया जाता है उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जाति प्रथा, छुआछूत, अशिक्षा आदि कु प्रथाओं को समाप्त करने का कार्य किया कार्यक्रम संयोजक व शाहपुरा विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा ने सभी आगंतुक अतिथियों को माला, साफा व अंबेडकर का चित्र भेटकर स्वागत किया इस दौरान भोलाराम धानका, सांवरमल बीवाल, रमेश वाल्मीकि, बाबूलाल सैन, प्रभु दयाल बुनकर, मदन लाल मीणा, प्रधानाध्यापक देवी सहाय बनुकर व प्रधानाध्यापक मोहनलाल मंडोवरा ने भी कार्यक्रम के दौरान विचार व्यक्त किए इस दौरान हनीफ खान, शीशराम कुमार, जोहरी लाल चावला, ओम प्रकाश सैनी, मनीष गोदारा, मनिंद्र वर्मा, रमेश नायक, घनश्याम सैनी, खेमराज वर्मा, मनीष सैनी, अशोक धानका, अनिल कुमार नरवल, सीताराम मेहरा, बंशीधर वर्मा, कालूराम बुनकर, विमल मंडोवरा, अरुण सिसोदिया, अभिषेक वर्मा , सतीश चंद्र शर्मा, मिथिलेश शर्मा, ओमप्रकाश वाल्मीकि, पूर्व पार्षद नाथावत वाल्मीकि सहित गणमान्य लोग मौजूद थे मंच का संचालन एडवोकेट सोहनलाल नैनावत ने किया