जयपुर की जानिब से 14 से 23 अप्रैल तक चलने वाली उर्दू पढ़िऐ उर्दू लिखऐ उर्दू बोलिऐ तहरीक शुरू हो रही है। अंजुमन सेक्रेटरी शकील जयपुरी ने बताया कि बुधवार सवेरे अंजुमन आफिस से अंजुमन अध्यक्ष मोहम्मद असलम अपने मेम्बरों ओर उर्दू साथियों को रवाना करें गे। इस मोक़े पर शाइर शकील जयपुरी अपनी नज़्म एक दिलनशीं ज़बान है हिन्दूसतान की में बात कर रहा हूं उस उर्दू ज़बान की सुनाऐं गे ।।अंजुमन के सभी साथी ग्रूप बना कर अलग अलग इलाकों में जा कर लोगों को उर्दू पढ़िऐ उर्दू लिखऐ उर्दू बोलिऐ का पैग़ाम दें गे। ओर यह गुज़ारिश करें गे के उर्दू ज़बान सर्वधर्म एकता और भाईचारे की ज़बान है।।ओर यह कहें गे कि अपने घरों ओर दुकानों के नाम उर्दू में लिखे जाऐं।। इस तहरीक में कई शाइर ओर उर्दू के टीचर्स ओर उर्दू के स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे।। समाजसेवी आज़म ख़ां, अबुलकलाम, उपाध्यक्ष यामीन ख़ान, फरहीन अनसारी, पूर्व पार्षद इकरामुद्दीन, सादिया ख़ान, आरी तारी संस्थान के मीडिया प्रभारी फीरोज़ आलम, फराज़ अहमद, अली हसन, कामरान अहमद, शक्ति सिंह , पूजा मीणा, अयाज़ अहमद, माइल उरूज हिस्सा लेंगे।। 23 अप्रैल को रोज़ा इफ्तार के साथ यह तहरीक ख़त्म होगी