जयपुर,आरी तारी दस्तकार मजदूर कल्याण संस्थान परिवार की और से पैगामें इंसानियत मिशन के तहत 24 घंटे में एक घंटा देश के लिये निस्वार्थ सभी संस्था के पदाधिकारी सेवा करते हैं इसी क्रम में आगे संस्था के अध्यक्ष एव सभी सम्मानित सदस्यों ने 200 से ज्यादा परिंडे लगाने का टारगेट सेट किया है जो कि हर संडे को से ज्यादा परिंडे लगाए जाएंगे ताकि इस भीषण गर्मी में पक्षियों को खाना पानी मिल सके जो कि आज से इसकी शुरुआत कर दी गई है इस अच्छी और नेक शुरुआत के लिए मौजूद रहे संस्था के अध्यक्ष आजम खान संस्था के सलाहकार शकील जयपुरी सचिव ओमप्रकाश टेलर कोषाध्यक्ष चंदन लालवानी उपाध्यक्ष डॉक्टर फरीदा खानम सैयद शारिक अली मास्टर जर्रार जी लीगल एडवाइजर एडवोकेट अफजल खान मीडिया प्रभारी फिरोज आलम खान शहीद भाई नौशाद लोहार मौलाना यासीन भाई जेब अख्तर अब्दुल दुर्वेज इम्तियाज अली हाशिम अंसारी शक्ति सिंह आदि लोग मौजूद रहे