जयपुर, झोटवाड़ा जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 30 में covid वेक्सीन लगाने के लिए वार्ड 30 के पार्षद मोहम्मद शरीफ जी मनियार और मोनिका हॉस्पिटल की जानिब से निशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान सरकार की तरफ से 400 वैक्सीन दी गयी है गहलोत सरकार अपनी तरफ से खूब कॉशिस की है जनता को कोरोना संक्रमण से बचाया जाए लेकिन लोगों में अभी भी कहीं न कहीं डर भय का माहौल बना हुआ क्योंकि कुछ ने अपनी जान गवां दी है कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद इस लिए लोग डर रहे थे पर पार्षद मोहम्मद शरीफ और मोनिका हॉस्पिटल झोटवाड़ा जयपुर ने अपनी तरफ से मुहिम चलाई लोगों को जागरूक किया वैक्सीन के लिए और आज विश्वकर्मा स्कूल में निशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया है जिसमे मोनिका हॉस्पिटल ने अपनी सारी सेवाएं दी जिसमे हार्ट पेशेंट से लेकर हड्डी रोग महिलाओं के लिए डॉक्टर मोनिका झालानी ने अपनी सेवा दी और महिलाओं का उपचार किया वहीं डॉक्टर नीलेश खंडेलवाल ने हार्ट से जुड़ी बीमारियों का चेकअप किया ब्लड सुगर से लेकर ई सी जी वहीं मोके पर की है लोगों में एक उत्साह भर गया देखते देखते लोगो की भीड़ लगनी शुरू हो गयी और आंखों का भी इलाज किया गया जिसमें जयपुर के कपूर eye हॉस्पिटल ने अपनी सेवा दी वहीं पार्षद शरीफ मनियार जी ने अपनी राय देते हुए कहा कि कोरोना से डरना नही है उस से बचने के उपाय पर ध्यान देना है वैक्सीन से डरो मत हमारे पास दूसरा कोई उपाय नही है संक्रमण से बचने के लिए 45 से 60 साल के लोगो को वैक्सीन लगाई गई लोग अच्छा महसूस कर रहे है कोई दिक्कत नही आई है जब लोगों से बात की गई तो सब ने कहा हमे कोई परेशानी नही हुई है वैक्सीन लगाने के बाद पेशेन्ट को एक अलग कमरे में बिठाया गया जहां हमने उन से बात की तो सभी ने कहां डरने के जरूरत नही हमने वैक्सीन ली है कुछ भी नही हुआ तो अब लोगों में आत्मविश्वास जागा है यह अच्छी बात है कैम्प में लोगों को अच्छे काम करने के लिए सम्मनित भी किया जिसमें पत्रकार भी शामिल हुए आये सभी पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया