जयपुर, वार्ड 7 मे समाजसेवी अनवर भादवा का 34 वा जन्मदिन के उपलक्ष पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए वे गरीब बच्चों को खाने के पैकेट बांटे गए
वार्ड के गणमान्य लोग ने समाजसेवी अनवर भादवा का जन्मदिन पर केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाएं जिसमे मोहम्मद जावेद कुरैशी, व इलयास भाई (खान मेडिकल ), रशीद भाई ( आर के ) , वार्ड अध्यक्ष पप्पू शाह , बल्लू भाई, अजरुद्दीन भाई, शेरअली, नईम खान, इकराम कुरैशी,अशफाक खान, अयूब खान,शाहरुख भाई,कलाम खान, मोहम्मद रिजवान खान, आदि मोहल्ले वासी उपस्थित रहे सभी आए हुए मेहमानों का समाजसेवी अनवर भादवा ने तहे दिल से शुक्रिया अदा भी किया