जयपुर,स्टेनों परीक्षा को रद्द कर पुनः आयोजित कराने की मांग को लेकर कोरोना प्रकोप के कारण डाक के द्वारा छात्रों ने मुख्य न्यायाधीश के नाम जयपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। परीक्षार्थियों की मांग है
कि दिनांक 3 व 4 अप्रेल को स्टेनों परीक्षा जयपुर के आर्या काॅलेज में आयोजित हुई थी। परीक्षा के दौरान डिक्टेशन धीमी आवाज में चलाई गई थी तथा डिक्टेशन की आवाज भी साफ सुनाई नहीं दे रही थी तथा उच्चारण भी सही नहीं था। इस कारण परीक्षार्थी जवाब ठीक से नहीं दे पाए। इसके अतिरिक्त परीक्षा के दौरान काफी बच्चे एक दूसरे के कम्प्यूटर में देख कर अनुवाद व एफिशियंसी कर रहे थे परीक्षार्थियों का कहना है कि उस दौरान वीक्षक को आपत्ति दर्ज कराई गई तो दूसरी डिक्टेशन चलाने से मना कर दिया गया तथा उक्त समस्या का कोई निवारण नहीं किया गया। उक्त अनियमितता के संबंध में सुमित शर्मा, अमन शर्मा, संदीप, विनोद गुर्जर, विवेक कुमार शर्मा, लोकेश कुमार आदि ने ज्ञापन दिया।