जयपुर, वार्ड 12 मे प्राइम होटल बेनीवाल कांटा कर्बला रोड मे ए- टू फैशन शॉप का ब्लॉक अध्यक्ष अनवर अहमद व जयपुर हैरिटेज डिप्टी मेयर असलम फारुकी व वार्ड 26 पार्षद सलमन मंसूरी व वार्ड 30 पार्षद पुत्र मो.शाकिर खान व हैरिटेज महिला अध्यक्ष रानी लुबना, पूर्व उपसरपंच गफूर मंसूरी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया ए- टू फैशन शॉप के ऑनर मो.आरिफ व पुत्र अवेज व आदिल ने आये सभी मेहमानों का तहेदिल से स्वागत भी किया जिसमे मेराज मलिक, मुन्ना भाई उर्फ डोन ,मोसिन भाई, सईद भाई तिलकड़ी, जाकिर भाई, मुमताज भाई,सलीम भाई हनीफ भाई, हकीम भाई, शाकिल भाई, अफसार भाई , नब्बु हाजी ,अहमद हाजी ,सदाम चौधरी, लाल भाई ,सोनू भाई ,इमरान भाई, खालिद भाई, अशफाक भाई, वहीद हाजी, आबिद भाई, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे