जयपुर, विधायक अमीन कागज़ी किशनपोल द्वारा विधानसभा क्षेत्र किशनपोल में करवाये जा रहे विकास कार्य का शुभारंभ किया विधायक अमीन कागज़ी किशनपोल ने वार्ड न. 61 में सड़क एवं सीवर लाइन स्थान पतंग वालों का मोहल्ला , मौलाना साहब का मदरसा मस्जिद , हांडीपूरा , नाली एवं फेरो कवर -कुम्हारों की नदी राशि रु 33.13 लाख, वार्ड नं.75 में सीवर लाइन स्थान काजी का चौक ,मोहल्ला बिसायतियान राशि रु 35.06 लाख, वार्ड न. 72 में हेरिटज वॉक वे सांघों का रास्ता ,किशनपोल बाज़ार राशि रु 92.52 लाख वार्ड न. 71 व 59 में सड़क डिवाइडर पर रेलिग पर कलर एवं नवीन टाइल्स निर्माण चांदपोल कॉर्नर छोटी चोपड़ 39.69 लाख इत्यादी जगहों पर कार्यो का शुभारंभ किया
इस मौके पर विधायक अमीन कागज़ी के साथ नगर निगम के अधिकारी, पार्षद आयशा सिद्दकी ,पार्षद मोहम्मद शोएब, पार्षद मोहम्मद ज़करिया ,पार्षद नसरीन गजनफ़र अली ,पार्षद रोहित चावरिया, पार्षद मोहम्मद अयूब ,पार्षद मोहम्मद फारुख ,पार्षद अरविंद मेठी , शहज़ाद नबी , पार्षद प्रत्याक्षी श्वेता सोनी ,दीपेंद्र यादव ,भवानी बैरवा, राकेश पारीक एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे