जयपुर,पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर, श्री परिश देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर में बढती हुई मोबाईल चोरी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए चलाये गये विशेष अभियान तहत चोरी किये गये मोबाईलों की बरामदगी के लिये पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर की विशेष तकनिकी शाखा एवं ब्रह्मपुरी थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मोबाईल चोरी में वांछित मुल्जिम मोहम्मद रियाज को गिरफ्तार किया गया जयपुर उत्तर में बढती मोबाईल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये जयपुर उत्तर के
समस्त थाना क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत श्री सुमित गुप्ता, अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर प्रथम के निर्देशन में श्री सौरभ तिवाडी एसीपी आमेर के नेतृत्व में थानाधिकारी श्री भारत सिंह राठौड एवं उनकी टीम द्वारा जिला जयपुर उत्तर की
विशेष तकनिकी शाखा के सहयोग से थाना क्षेत्र में मोबाईल मोबाईल चोरी में वांछित मुल्जिम मोहम्मद रियाज को गिरफ्तार किया गया मोबाईल बरामदगी टीम में जयपुर उत्तर से तकनिकी सहायक श्री मनोज कुमार कानि. एवं पुलिस थाना ब्रह्मपुरी से थी बद्रीनारायण हैड कानि., राजेन्द्र कानि., रोहिताश कुमार कानि., सीताराम कानि.
की महत्वपूर्ण भूमिका रही नाम पता मुल्जिमः-मोहम्मद रियाज पुत्र श्री मोहम्मद अनीस उम्र-23 साल निवासी-म.न. 634 इमाम चौक बास बदनपुरा पुलिस थाना गलतागेट जयपुर